DNA: रामनवमी पर दंगों की `इनसाइड स्टोरी`
Apr 03, 2023, 23:40 PM IST
बंगाल के बाद बिहार में भी राम नवमी 2023 के अवसर पर हिंसा हुई है. हिंदू त्योहारों पर हुए हमले में एक-दूसरे के समुदाय पर आरोप लगाने का खेल शुरू हो चुका है. बिहार के नालंदा और सासाराम में हिंसा भड़क गई थी. जिसके बाद अब बिहार पुलिस ने 100 ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है.