DNA: Russia के शहर में हुए यूक्रेन के Drone हमले की Inside Story
Jun 09, 2023, 23:46 PM IST
DNA: रूस के शहर वोरोनीस में हुए यूक्रेन के Drone हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस हमले के बाद रूस के लोगों में डर का माहौल है। बताया जा रहा है कि इस वीडियो किसी स्थानीय निवासी ने अपने मोबाइल कैमरे से बनाया।