DNA: चाचा को `भतीजे` से मिले `धोखे` की Inside Story
Jul 03, 2023, 23:16 PM IST
सवाल यह है कि आखिर क्या वजह है कि अजित पवार ने अचानक ही पार्टी तोड़ने का फैसला कर लिया? अजित पवार ने एक झटके में मराठा छत्रप शरद पवार की सियासत को बदल दिया. कल तक जिसे महाराष्ट्र की सियासत का चाणक्य कहा जाता था, वो भतीजे के दांव से अकेला खड़ा नजर आ रहा है.