DNA: अमेरिका में पुलिस इतनी असहनशील क्यों है ?
सोनम Apr 11, 2024, 01:38 AM IST अब हम अमेरिकी पुलिस की असहनशीलता का विश्लेषण करेंगे, जिसने एक बार फिर अश्वेत को सिर्फ इसलिए मार दिया, कि उसने ड्राइविंग के समय सीट बैल्ट नहीं लगाई थी। और पुलिस के बार-बार कहने पर भी कार से बाहर नहीं निकला था। जिसके बाद पुलिस की तरफ से करीब 100 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें युवक की मौत हो गई।