DNA: कहीं आप भी तो नहीं ले रहे ये पेन किलर?
Dec 09, 2023, 02:10 AM IST
भारत में दवाई की गुणवत्ता जांचने वाली संस्था Indian Pharmacopoeia Commission ने दर्द निवारक दवाओं को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट ना सिर्फ अस्पतालों के लिए है,बल्कि ये आम लोगों के लिए भी है। इस अलर्ट में बताया गया है कि ऐसी दर्द निवारक दवाएं, जिसमें Mefanamic Acid नाम का Salt होता है, वो लोगों को खतरनाक Side Effects दे सकती हैं. यही नहीं अलर्ट में ये भी बताया गया है कि 5 से 10 हजार लोगों में से किसी एक को इसके गंभीर Side Effects हो सकते हैं।