DNA: ईरान में बम धमाके किसने कराए?
सोनम Jan 04, 2024, 23:58 PM IST ईरान के Kerman शहर में सिलसिलेवार 2 बम धमाके हुए। इन दो धमाकों में 100 से ज्यादा लोग मारे गए। जबकि 280 से ज्यादा लोग घायल हो गए। दरअसल, बुधवार को Iran Revolutionary Guard के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी थी, उनकी कब्र पर हज़ारों की संख्या में लोग इक्ठ्ठा हुए थे।