DNA: हिजाब को लेकर ईरान के हुक्मरान `Active`
Sep 23, 2023, 02:35 AM IST
Mahsa Amini की मौत के बाद ईरान में बहुत बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे...तब ऐसा लग रहा था कि यहां सूरत-ए-हाल बदल जाएगा... और महिलाओं को जबरदस्ती हिजाब नहीं पहनाया जाएगा...बल्कि जिस महिला की मर्जी होगी वही हिजाब पहनेगी... लेकिन हो इसके बिल्कुल उलटा रहा है...