DNA: NEET का पेपर कब रद्द होगा?
सोनम Jun 21, 2024, 02:52 AM IST NEET के बाद NET की परीक्षा में धांधली हुई. NEET तो नहीं लेकिन NET की परीक्षा रद्द कर दी गई. जबकि ज़ी न्यूज़ लगातार इस बात के Exclusive सबूत दिखा रहा है कि कैसे NEET का पेपर लीक हुआ और अब रोज-रोज ऐसे गवाह सामने आ रहे हैं जिनके बाद इस बात में शक की कोई गुंजाइश बाकी नहीं रह जाती कि NEET का पेपर लीक हुआ था. तो सवाल ये है कि अगर NET की परीक्षा रद्द की गई तो NEET की क्यों नहीं ?