DNA: क्या AI लोगों की नौकरियां खा रहा है? | Artificial intelligence Disadvantages

Dec 29, 2023, 23:38 PM IST

DNA: आज हम AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में बात करेंगे। दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है... रोज नई-नई तकनीकें सामने आ रही हैं...बटन वाले लैंडलाइन फोन से बदलते बदलते अब हम Screen Touch वाले मोबाइल फोन तक आ चुके हैं...Record से आगे बढ़कर अब हम Cloud Storage तक आ चुके हैं।..अब ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स Automatic आते हैं...Technology यहां तक बढ़ चुकी है कि अब लोगों का इलाज भी computer और AI की मदद से हो रहा है...अब तो ये कहा जा रहा है कि आने वाले युग Artificial Inteligence यानी AI का ही है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि ये AI तकनीक सुविधाजनक है, या नुकसानदायक भी हैं...अब दुनिया COMPUTER के दौर से बहुत आगे निकल चुकी है,... और दुनियाभर में AI का प्रचलन बढ़ा है... जिससे एक बार फिर वही डर पैदा हो गया है कि, क्या इससे लोगों की नौकरियों को खतरा होगा... ऐसे में सवाल है कि... AI समस्या है या समाधान ?... और इस सवाल का जवाब हम इस खबर में तलाशने की कोशिश करेंगे...क्या आपकी नौकरी पर AI की नज़र है? AI खा रहा लोगों की नौकरियां?

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link