DNA: भारत के खिलाफ साजिश रच रहा बांग्लादेश?
Aug 29, 2024, 23:00 PM IST
अनुच्छेद 370 हटने के बाद नया कश्मीर अब लोकतंत्र के पर्व यानी चुनाव की तरफ बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ बांग्लादेश है जहां लोकतंत्र और SECULARISM की धज्जियां उड़ा दी गईं. तख्तापलट कर सत्ता हासिल करने के बाद सरकार और सिस्टम कट्टरपंथियों को बढ़ावा दे रहे हैं. बांग्लादेश में कट्टरपंथी जमात ए इस्लामी से बैन हटते ही जमात के चीफ ने सीधे भारत को लेकर बयान दिया. इस बयान के साथ ये मैसेज दिया गया कि अब बांग्लादेश की फॉरेन पॉलिसी में भी कट्टरपंथियों का दखल होगा.