DNA: PM मोदी ने क्यों कहा..संविधान बनाने वाले सनातनी थे ?
सोनम Apr 17, 2024, 01:54 AM IST INDI गठबंधन के नेता, अपने चुनाव प्रचार के दौरान, जनता में ये भय फैल रहे है, कि अगर बीजेपी सत्ता में आई, तो देश का संविधान ही बदल देगी। 'संविधान बदल देने वाले' आरोपों से INDI गठबंधन जनता के बीच ये भ्रम फैलाना चाहता है, कि बीजेपी, देश के नागरिकों के मौलिक अधिकार छीन सकती है. वैसे INDI गठबंधन के आरोपों पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया में पलटवार किया है। उन्होंने संविधान को आम जन की शक्ति बताते हुए, उसके निर्माताओं को सनातन धर्म से जोड़ दिया है.