DNA: यूपी में सरकार बड़ी या संगठन ?
सोनम Jul 16, 2024, 02:10 AM IST लोकसभा चुनाव में झटके के बाद कल लखनऊ में यूपी बीजेपी कार्यसमिति की पहली बैठक हुई। बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी थे। लेकिन चर्चा CM योगी आदित्यनाथ के और डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के भाषणों की हो रही है।.. दावे किये जा रहे हैं कि कल मंच पर दोनों आमने-सामने आ गये। ..कुछ तो यहां तक निष्कर्ष निकाल बैठे हैं कि कल मौर्य ने CM योगी को आंख दिखा दी, और अब योगी की कुर्सी Safe नहीं है।