DNA: गुड्डू मुस्लिम रोक रहा है शाइस्ता के सरेंडर का रास्ता ?
Apr 19, 2023, 23:35 PM IST
अतीक एंड फैमली को मिट्टी में मिलाने के पीछे का शक अब अतीक के अपनों पर जा रहा है. माफिया अतीक ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि गुड्डू मुस्लिम के कहने पर असद ने गोली चलाई थी. मैंने असद से गाड़ी में से बाहर निकलने और सीधे गोली चलाने से मना किया था. गुड्डू मुस्लिम ने असद को उकसाते हुए कहा कि इलाहबाद को भाई (अतीक अहमद) के जैसा दहलाओ.