DNA: हिजबुल्लाह को डर लग रहा है..
सोनम Oct 06, 2024, 02:10 AM IST खबरें हैं कि नसरल्लाह की मौत के बाद हिज्बुल्लाह कमांडर चुना गया हाशेम सफीद्दीन लापता है...लेबनानी मीडिया के मुताबिक सफीद्दीन का दो दिन से कुछ पता नहीं चला है...इसी बीच हिज्बुल्लाह से भी खबर आई कि इस आतंकी संगठन ने एक नया कमांडर चुन लिया है...जिसका नाम है इब्राहिम अमीन अल सय्यद...लेकिन साथ ही खबर ये भी आ रही है कि इब्राहिम अमीन ने कमांडर की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है...और वो जियारत के लिए ईरान जाना चाहता है. इब्राहिम अमीन अल सय्यद का कमांडर बनने से इंकार बताता है...अब हिज्बुल्लाह के अंदर इजरायल का डर बैठ गया है...हिज्बुल्लाह को लग रहा है कि इजरायल ने कुछ कहा वो कर दिखा रहा है...यानी हिज्बुल्लाह से जितने नसरल्लाह निकलेंगे...इजरायल हर एक को मारेगा