DNA: कुछ बड़ा करने वाले हैं हिमंता?
सोनम Sep 01, 2024, 02:26 AM IST असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा... ये नाम रोजाना खबरों में आ रहा है...बात शुरु हुई थी असम को मियांलैंड ना बनने देने के ऐलान से और पहुंच चुकी है असम विधानसभा में नमाज का ब्रेक खत्म करने पर...इन ताबड़तोड़ फैसलों के बाद लोग हिमंता को असम का योगी भी कहने लगे हैं...हिमंता भी दावा कर चुके हैं कि वो ना झुकने वाले हैं और ना ही रुकने वाले हैं.. और यही वजह है कि अब हिमंता को लेकर असम के बाहर भी चर्चा होने लगी है..आखिर हिमंता के मन में क्या है?