DNA: मध्य प्रदेश में दलित होना गुनाह है ?
सोनम May 28, 2024, 23:42 PM IST मध्य प्रदेश के सागर जिले में बरोदिया नौनागिर गांव है । जहां पिछले वर्ष 23 अगस्त को दलित युवक नितिन अहिरवार की गांव के दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. तब इस हत्याकांड पर खूब सियासत भी हुई थी । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ना सिर्फ गांव का दौरा किया था बल्कि मृतक दलित युवक नीतिन अहिरवार की बहन अंजना अहिरवार से राखी बंधवाकर उसे अपनी मुंहबोली बहन बनाया था. अब सोमवार को दिग्विजय सिंह एक बार फिर बरौदिया नौनागिर गांव पहुंचे.