DNA: क्या बाइडेन-बेंजामिन की दोस्ती में दरार आ गई?
Dec 15, 2023, 23:40 PM IST
DNA: अबतक जो देश हमास के खिलाफ इजरायल की कार्रवाई का समर्थन कर रहे थे, उनमें से कई देश इजरायल के खिलाफ होने लगे हैं। खुलकर इजरायल के साथ खड़े अमेरिका के सुर भी बदल गए हैं। दुनिया महसूस करने लगी है कि अब Netanyahu और Biden की दोस्ती में दरार आ गई है। जो अमेरिका इजरायल के हमलों को जायज बताकर उसका समर्थन कर रहा था। अमेरिका ने ना सिर्फ इजरायल का समर्थन किया, बल्कि हमास के खिलाफ हमलों के लिए हथियार तक मुहैया कराए। आर्थिक मदद भी की। लेकिन 69 दिन की जंग के बाद गाजा की तस्वीर बदल गई है, और इसी के साथ अमेरिका के सुर भी।