DNA: हत्या.. क्यों खौफ में आए पप्पू यादव?
Oct 29, 2024, 02:58 AM IST
पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर बताया है कि उन्हें लॉरेंस गैंग से धमकी मिल रही है..इस चिट्ठी के साथ ही साथ पप्पू यादव की तरफ से ऑडियो मैसेज भी जारी किए गए हैं...दावा किया गया है कि ऑडियो मैसेज और कॉल के जरिए पप्पू यादव को अंजाम भुगतने की धमकियां दी गई हैं...दावा ये भी है कि पप्पू यादव को एक नहीं बल्कि दो-दो गैंगस्टर्स ने धमकी दी है...और दोनों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा बताया है. आखिर क्या है पप्पू यादव को मिली धमकी का पूरा सच...पप्पू यादव ने किस किस्म की सहायता मांगी है...और कौन हैं वो गैंगस्टर जिन्होंने पप्पू यादव को धमकियां दी हैं...इन सवालों से जुड़े पूरे-पक्के सबूत देखिए हमारी EXCLUSIVE REPORT में.