DNA: खत्म होने वाला है Paytm? आपके पैसे का क्या होगा?
सोनम Feb 02, 2024, 02:06 AM IST आज देश के 30 करोड़ से ज्यादा लोग एक दूसरे से पूछ रहे हैं, 'Paytm करें या नहीं'। दरअसल Reserve Bank Of India ने Fintech Company Paytm को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। आपमें से बहुत से लोग छोटे-मोटे लेनदेन के लिए Paytm मोबाइल एप का इस्तेमाल करते होंगे। आपने वो ऐड भी देखा होगा, जिसमें कहते हैं 'Paytm करो'। लेकिन बहुत से लोगों को शंका है कि क्या अब ऐसा हो पाएगा। दरअसल RBI ने Paytm की Paytm Payments Bank की Services को रद्द कर दिया है.