DNA: डॉक्टर रेप-मर्डर में `पूर्व प्रिंसिपल` की भूमिका संदिग्ध है ?
सोनम Aug 18, 2024, 01:38 AM IST कोलकाता के RGK अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर में साजिश वाली थ्योरी का DNA टेस्ट करेंगे । जिसमें रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं...और हर नया खुलासा एक ही सवाल को जन्म दे रहा है - क्या ट्रेनी डॉक्टर के रेप मर्डर के असली गुनहगार को बचाने की कोशिश हो रही है ? क्या अस्पताल में सबूत मिटने की साजिश हो रही है ? के RGK अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर में साजिश वाली थ्योरी का DNA टेस्ट करेंगे । जिसमें रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं...और हर नया खुलासा एक ही सवाल को जन्म दे रहा है - क्या ट्रेनी डॉक्टर के रेप मर्डर के असली गुनहगार को बचाने की कोशिश हो रही है ? क्या अस्पताल में सबूत मिटने की साजिश हो रही है ? कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ जिस सेमिनार हॉल में हैवानियत हुई उसका एक नया CCTV Footage सामने आया है. वारदात के वक्त कॉलेज के प्रिसिंपल रहे संदीप घोष से CBI लगातार पूछताछ कर ही है.