DNA: क्या बीजेपी को `भितरघात` ने हरा दिया ?
सोनम Jun 07, 2024, 01:36 AM IST यूपी में बीजेपी की हार के बाद एक्शन होगा। यूपी के संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है. बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्षों पर गाज गिरने वाली है. यूपी में कम सीटों के आने के पीछे कई तरह की बातें की जा रही हैं। उम्मीदवारों के चयन से लेकर, स्थानीय मुद्दों का जिक्र ना होना और भितरघात बड़ा कारण बताया जा रहा है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भी हाइपर एक्टिव हो गए है। वो सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं।