DNA: वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी, अगले 100 साल में राजस्थान से गायब हो जाएगा रेगिस्तान!
सोनम May 22, 2024, 23:46 PM IST राजस्थान के थार रेगिस्तान को लेकर वैज्ञानिकों ने एक भविष्यवाणी की है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. Earth's Future Journal की स्टडी में दावा किया गया है कि इस सदी के अंत तक थार रेगिस्तान गायब हो जाएगा और ये इलाका हरा-भरा हो जाएगा.