DNA: दिल्ली में डीजल ट्रकों पर सरकारी रोक दिखावटी है ?
Nov 10, 2023, 23:26 PM IST
DNA: अब हम आपको DNA में दिखाई गई खबर का असर दिखाते हैं. हमने आपको बुधवार को दिखाया था कि प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने भले ही गंभीरता बरतने की बात कही हो, GRAP-4 नियम लागू किए हो। लेकिन सच्चाई ये है कि दिल्ली में GRAP-4 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। हालात ये है कि दिल्ली की लगभग हर सीमा से डीजल से चलने वाले बड़े ट्रकों की आवाजाही लगातार जारी है। GRAP-4 नियम के तहत दिल्ली में डीजल वाहनों खासकर ट्रकों की आवाजाही बंद कर दी जाती हैं।