Iran Pakistan War: क्या ईरान-पाकिस्तान में युद्ध होने वाला है ?
सोनम Jan 18, 2024, 23:38 PM IST ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर हमला किया, तो पाकिस्तान के सामने स्थिति पहले जैसी थी। और सवाल पाकिस्तानी आर्मी की इज्जत का था। जिनके अफसर अपने सीने पर दर्जनभर तमगे लगाकर घूमते हैं। लेकिन जरूरत के वक्त कुछ कर नहीं पाते। ऐसे में पाकिस्तान आर्मी ने देश में अपनी इज्जत बचाने के लिए ईरान पर हमला तो कर दिया, और इसका बखान भी पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय खूब कर रहा है। लेकिन अंदर ही अंदर बहुत घबराया हुआ है।