DNA: हे भगवान! केक से भी कैंसर!
सोनम Oct 03, 2024, 02:22 AM IST क्या आपको पता है रेड वेलवेट और ब्लैक फॉरेस्ट केक...कैंसर का कारण बन सकता है...आज काम की खबर में इसी की बात...दरअसल - बेंगलुरु की कई बेकरियों से केक के सैंपल लिए गए थे...जांच में पता चला कि 12 अलग-अलग प्रकार के केक में कैंसर वाले तत्व मौजूद हैं. रेड वेलवेट और ब्लैक फॉरेस्ट जैसे केक को आकर्षक बनाने के लिए कृत्रिम रंगों का इस्तेमाल होता है.