DNA: करोड़ों कार मालिकों को `इंश्योरेंस फ्रॉड` से बचाने वाला खुलासा
सोनम Apr 25, 2024, 02:37 AM IST कार इंश्योरेंस खत्म होने से 10 दिन पहले ही अलग अलग कंपनियों के फोन कॉल ग्राहक के पास आने लगती है...जिसमें ग्राहक को अलग-अलग ऑफर दिए जाते है. कोई सस्ते इंश्योरेंस का ऑफर देता है...कोई सस्ते इंश्योरेंस के साथ वाउचर की बात करता है...लेकिन आजकल लोग सस्ता इंश्योरेंस लेने के चक्कर में स्कैमर्स के जाल में फंस रहे है. सबसे पहले आपको यही बताते हैं कि कार इंश्योरेंस का ये फर्जीवाड़ा हो कैसे रहा है ?