DNA: महाराष्ट्र में ISIS का `हाईप्रोफाइल` नेटवर्क DECODE
Jul 28, 2023, 23:55 PM IST
NIA ने आतंकवादी संगठन ISIS के कथित सदस्य डॉ. अदनान अली को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी गुरुवार को पुणे के कोंढवा इलाके में हुई, जहां NIA ने छापेमारी कर हिरासत में ले लिया. ऑपरेशन के दौरान, उसे आईएसआईएस से जोड़ने वाले कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए.