DNA: इज़रायल छोड़ता नहीं...घुसकर मारता है
Jul 04, 2023, 23:55 PM IST
इजरायल चारों तरफ से दुश्मनों से घिरा हुआ है. बावजूद इसके इजरायल अपने दुश्मनों के घर में घुसकर मारता है. फिलिस्तीन में इजरायल ने आतंकवाद के खिलाफ जंग छेड़ दी है. वेस्ट बैंक में इजरायली ड्रोन की LIVE स्ट्राइक.