DNA: युद्ध में भारत की नीति से लड़ रहा इजरायल
Oct 14, 2023, 03:32 AM IST
Israel Hamas War Update: इजरायल का ये युद्ध भले ही हमास के खात्मे के लिए जरूरी है, जिसे बहुत से लोग मानते भी है..लेकिन हर युद्ध की एक कीमत भी होती है । जो उन देशों के आम नागरिकों को उठानी पड़ती है जो युद्ध लड़ते हैं । यही इजरायल-हमास के बीच युद्ध में भी हो रहा है । चाहे, इजरायल हो या गाजा पट्टी..दोनों तरफ मानवीय त्रासदी की तस्वीरें, झकझोर देने वाली हैं. इजरायल-हमास युद्ध के बीच PM मोदी ने कहा कि पूरा विश्व आतंकवाद से जूझ रहा है.