DNA: इधर मोदी ने दी थी कड़ी प्रतिक्रिया...उधर पिघल गए नेतन्याहू!
Oct 20, 2023, 03:16 AM IST
Modi on Israel-Palestine War: बाइडेन के बाद सुनक भी इजरायल पहुंचे और इसी के साथ मोदी ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति से फोन पर बात की है. माना जा सकता है मोदी फिलिस्तीन के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं. 13 दिनों में इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर इतने रॉकेट और मिसाइलें बरसाईं है कि जिनकी गिनती करना भी मुश्किल है । और इजरायल ने कमस खाई है कि उसे गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों पर चाहे जितने भी बम बरसाने पड़े..वो करेगा और हमास को मिट्टी में मिलाकर रहेगा । इजरायल ने अब अपना दिल बड़ा करते हुए गाजा के आम नागरिकों तक मानवीय मदद पहुंचाने की छूट दे दी है लेकिन शर्तों के साथ.