DNA: हमास चीफ की फैमिली पर इजरायल की `एयर स्ट्राइक`
सोनम Apr 12, 2024, 02:33 AM IST अब हम इजरायल-हमास के बीच युद्ध में हमास को हुए बड़े नुकसान का विश्लेषण करेंगे, जिसमें हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया के परिवार के कुल सात लोग मारे गए। मरने वालों में इस्माइल हानिया के तीन बेटे और 4 पोते, पोतियां शामिल हैं। इस्माइल हानिया के तीनों बेटे इजरायल के हवाई हमले में मारे गये, हवाई हमला हानिया के परिवार को टारगेट करके गाजा के अल शती रिफ्यूजी कैंप के पास किया गया था, जहां तीनों कार से पहुंचे थे। इजरायल के हवाई हमले में इस्माइल हानिया का बेटा आमिर, हाजेम और मोहम्मद मारा गया।