DNA: नए साल के पहले दिन ISRO को बड़ी कामयाबी
सोनम Jan 01, 2024, 23:02 PM IST आज 1 जनवरी 2024 को ISRO यानी Indian Space and Research Organisation ने XPoSat मतलब X-ray Polarimeter Satellite को लांच किया है। श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन Space Centre से सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर Satellite को लांच किया गया, और लांचिंग सफल रही।