DNA: धमाका...जिंदा जल गए इंसान, वीडियो हिला देगा!
Dec 20, 2024, 23:28 PM IST
आगे बढ़ते है अब उस हादसे की बात करते है जिसने कई जिंदगियों को खत्म कर दिया. आज सुबह साढ़े पांच बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर आग का तांडव था. हाईवे पर एक ट्रक और गैंस टैंकर की भीषण टक्कर के बाद अफरातफरी मच गई..टक्कर के बाद ब्लास्ट हुए, जिसकी आवाज 10 किलोमीट दूर तक सुनाई दी. धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से ही दिख रहा था. गैंस से भरा एक टैंकर भांकरोटा के पास यू-टर्न ले रहा था. उसी वक्त जयपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने टैंकर को टक्कर मारी...जिसका सीसीटीवी भी सामने आया है.