DNA: समंदर में समा जाएगा जकार्ता!
Dec 12, 2023, 03:01 AM IST
Global Warming की वजह से ग्लेशियर तेज़ी से पिघल रहे है...धरती का तापमान बढ़ रहा है. भारत समेत दुनिया भर में मौसम बदल रहा है. कहीं सूखा पड़ रहा है तो कहीं बे-मौसम बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल किया है. हर साल समुद्र के जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है, और इन सभी समस्याओं की एक ही जड़ है...जलवायु परिवर्तन. जकार्ता शहर दुनिया का सबसे तेज़ी से डूबता शहर है. जो 25 साल में 16 फीट धंसा है.