DNA: `शाह` का बोलती बंद कर देने वाला भाषण
Aug 10, 2023, 00:18 AM IST
लोक सभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जारी चर्चा के दूसरे दिन आज home minister अमित शाह ने विपक्ष पर ज़ोरदार पलटवार किया...इस दौरान उन्होने कहा कि ये ऐसा अविश्वास प्रस्ताव है जिसका मक़सद सिर्फ़ जनता के बीच भ्रम पैदा करना है...अपने बयान में उन्होने सरकार के काम तो गिनाए ही...मणिपुर हिंसा पर भी विपक्ष के एक एक सवाल का विस्तार से जवाब दिया...इसीलिए आज हम home minister अमित शाह के इस भाषण का विश्लेषण तो करेंगे ही...सरकार द्वारा मणिपुर में उठाए गए क़दमों का भी DNA टेस्ट करेंगे