DNA: J&K Election - कौन हैं पुलवाना से चुनाव लड़ रहीं डेज़ी रैना?
Sep 07, 2024, 02:26 AM IST
सालों पहले आतंक की वजह से कश्मीर छोड़कर गए कश्मीरी पंडित अब घाटी में लौटने लगे हैं. सिर्फ लौटे ही नहीं हैं बल्कि अब चुनाव भी लड़ रहे हैं. ऐसी ही एक कश्मीरी पंडित हैं डेज़ी रैना हैं जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए चुनी है एक ऐसी जगह जो कभी आतंकवाद के लिए बदनाम थी यानी पुलवामा. लोग सोचते थे कभी कश्मीरी पंडित लौट ही नहीं पाएंगे और लौटे भी तो कभी मुख्यधारा में स्वीकार नहीं किए जाएंगे. ये सोच कैसे खत्म की गई आपको बताएगी कश्मीर इलेक्शन पर DNA की स्पेशल स्टोरी