DNA: J&K Election - राशीद से क्यों खौफ में महबूबा अब्दुल्ला?
Sep 12, 2024, 02:26 AM IST
ना महबूबा... ना उमर-फारुक... ..कश्मीर के चुनाव में इस बार निर्दलीय उम्मीदवार सुर्खियों में हैं... निर्दलीय उम्मीदवार 40 साल बाद एक बार फिर बड़ी संख्या में ताकतवर पार्टियों को सीधी टक्कर देते दिख रहे हैं। ऐसे में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसी पार्टियां बीजेपी पर निर्दलीय उम्मीदवारों के कंधे पर चुनाव लड़ने का आरोप लगा रही है..तो वहीं निर्दलीय उम्मीदवार बड़ी पार्टियों को जोरदार टक्कर देने के लिए तैयार दिख रहे हैं... देखिए घाटी से स्पेशल रिपोर्ट.