DNA: यमन के बाद ईरान अब बाइडेन के टारगेट पर है!
Jan 29, 2024, 22:56 PM IST
DNA: 7 अक्टबूर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इस जंग ने दुनिया को दो हिस्सों में बांट दिया. कुछ देश फिलिस्तीन का खुलकर समर्थन कर रहे है तो कुछ देश इजरायल के साथ है. इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को लेकर अमेरिका का स्पष्ट संदेश है कि वो अपने दोस्त इजरायल के समर्थन में है. अमेरिका इजरायल की मदद भी कर रहा है. लेकिन अमेरिका को इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ रही है. अमेरिका भले ही प्रत्यक्ष रूप से इस जंग में शामिल नहीं है, लेकिन सीरिया, इराक, जॉर्डन जैसे देशों में ईरान समर्थक आतंकवादी समूह अमेरिकी सैनिकों को टारगेट रहे है.