DNA: जोशीमठ में दांव पर लगी हैं हजारों जिंदगी

Jan 30, 2024, 22:56 PM IST

DNA: ठीक एक साल पहले जोशीमठ में उस समय Tension High हो गई थी, जब सैंकड़ों घरों में दरार आ गई थी। तब सरकार ने जरूरी कदम उठाते हुए सैंकड़ों लोगों को अस्थाई तौर पर शिफ्ट किया था, लेकिन सालभर के अंदर प्रशासनिक इंतजाम धराशाई हो गए और जोशीमठ के हज़ारों लोग फिर से खतरनाक घोषित किये गये घरों में रहने को मजबूर हैं। इस बीच GSI यानी Geological Survey of India और CBRI यानी Central Building Research Institute की Report आई है। जिसमें बताया गया है कि जोशीमठ के 1200 से ज्यादा घर खतरनाक स्थिति में है। इन घरों को तत्काल खाली कराने का सुझाव दिया गया है। तो क्या बीते एक साल में जोशीमठ में कुछ नहीं बदला.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link