India Canada Khalistan Row: आतंकी का पक्ष लेकर फंस गए Justin Trudeau!
Oct 24, 2023, 03:24 AM IST
Canada में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद, प्रधानमंत्री Justin Trudeau का आतंकियों के प्रति Soft Corner, पूरी दुनिया के सामने आ गया। निज्जर के मामले में भारत पर आरोप लगाना, Canada को भारी पड़ गया. भारत ने सबूतों से साबित कर दिया कि कनाडा तो आतंकियों और फरार मुजरिमों को शरण देने वाला देश बन गया है.