DNA: कांवड़..योगी के आदेश पर क्या बोले मुसलमान?
सोनम Jul 20, 2024, 02:36 AM IST Kanwar Yatra 2024: कांवड मार्ग पर खाने-पीने की हर दुकान पर Name Plate लगाने का जो आदेश हुआ था..अब वो सिर्फ मुजफ्फरनगर तक सीमित नहीं है..अब यूपी में पूरे कांवड मार्ग पर इस आदेश का पालन होगा । क्योंकि अब ये आदेश सीधे CM योगी आदित्यनाथ ने दिया है. CM योगी का आदेश है..तो ना मानने का तो सवाल ही नहीं उठता । चाहे मर्जी हो या मजबूरी । आदेश है तो मानना ही पड़ेगा