DNA: दुनिया को डराने वाला तानाशाह रो पड़ा
Dec 06, 2023, 23:46 PM IST
Kim Jong Un Cries: हम आपको उत्तर कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन का एक Emotional Video दिखाते हैं. इस Video में तानाशाह किम जोंग उन रोता हुआ नजर आ रहा है. उसका ये Video, Social Media पर भी Viral हो रहा है लेकिन सवाल ये है, कि आखिर दुनिया को अक्सर डराने वाले तनाशाह की आंखों में आंसू क्यों हैं. ऐसी कौन सी वजह है कि वो फूट-फूट कर रो रहा है. उत्तर कोरिया का तानाशाह किम-जोंग बेहद सख्त इंसान है. ऐसे में उसके रोने का Video दुनिया के लिए हैरान करने वाला है. ये एक ऐसा Video है जिस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है. इस Video में किम जोंग बेहद भावुक नजर आ रहा है. किम की आंखे नम हैं, और वो अपने आंसू पोंछ रहा है.