DNA: उत्तर कोरिया की साउथ कोरिया पर ताबड़तोड़ बमबारी

सोनम Jan 06, 2024, 00:35 AM IST

किम जोंग ने 2 दिन पहले ही अमेरिका को परमाणु बम की धमकी दी थी और अब Kim Jong Un ने अपने दुश्मन देश South Korea पर बारूद बरसा दिया है. दुनिया पहले से ही दो युद्ध के बीच फंसी हुई है. जहां Russia-Ukraine और Israel-Hamas के बीच युद्ध चल रहा है और इसका अंत होते नहीं दिख रहा, तो वहीं अब तक शांत बैठा North Korea भी अपने सबसे बड़े दुश्मन South Korea को आंखें दिखा रहा है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link