DNA: जरूरतमंद लोगों के लिए फरिश्ता बनीं किरण
Sep 16, 2023, 00:03 AM IST
समाज सेविका मदर टेरेसा ने कहा था कि... अगर आप 100 लोगों को भोजन नहीं करा सकते हैं, तो सिर्फ एक को ही भोजन करवाएं... क्योंकि ये सबसे बड़ा धर्म है... और इस बात को पालघर की किरण कामदार बहुत बेहतर तरीके से समझती हैं... शायद इसीलिए 62 वर्ष की उम्र में भी वो सैकड़ों मरीजों को रोज खाना खिलाती हैं.