DNA: मोदी 3.0 का क्या है पूरा शेड्यूल?
सोनम Jun 05, 2024, 23:48 PM IST 2024 के नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को इस्तीफ़ा सौंप दिया है. अब तीन दिन के लिये वो कार्यवाहक प्रधानमंत्री हैं. 8 तारीख को मोदी शपथ ले सकते हैं। यानी देश में तीसरी बार मोदी सरकार ही चलेगी. NDA की बैठक में आज नीतीश कुमार और नायडू समेत NDA की 13 पार्टियों ने समर्थन पत्र सौंपकर तय कर लिया कि प्रधानमंत्री तो मोदी ही होंगे. जेडीयू और TDP की तरफ से नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है.