DNA: जानिए, कितनी खतरनाक होती है सीएम योगी की सुरक्षा?
Aug 14, 2024, 00:04 AM IST
योगी आदित्यनाथ अपने फैसलों और भाषणों को लेकर हमेशा आतंकी संगठनों और कई राष्ट्र विरोधी ताकतों के निशाने पर रहते है. वक्त वक्त पर योगी आदित्यनाथ को थ्रैट मिलते रहे हैं. इसी वजह से योगी हमेशा बेहद मजबूत सुरक्षा घेरे में रहते है. योगी आदित्यनाथ को Z + कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. जिसमें NSG के कमांडो साए की तरह उसके साथ रहते है. यूपी पुलिस के जवान भी उनकी सुरक्षा में 24 घंटे तैनात होते है. लेकिन अब योगी की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा.