DNA: कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक `आदमखोर बैक्टीरिया`

सोनम Jun 18, 2024, 03:20 AM IST

Japan Flesh Eating Bacteria: जापान में खतरनाक बैक्टीरिया लोगों की जान ले रहा है. ये बैक्टीरिया इतना खतरनाक है कि इंसान के शरीर को संक्रमित करते ही शरीर का मांस खाने लगता है. इसलिए इस बैक्टीरिया को फ्लैश ईटिंग बैक्टीरिया कहा जा रहा है. फ्लैश ईटिंग बैक्टीरिया सिर्फ 48 घंटे में मौत का कारण बन सकता है. ये बैक्टीरिया strepto coccal toxic shock syndrome नाम की बीमारी का कारण बनता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link