DNA: ड्राई आइस के खतरे का रासायनिक विश्लेषण !
Mar 06, 2024, 02:02 AM IST
DNA: गुरुग्राम रेस्टोरेंट के ड्राई आइस मामले में आरोपी गगनदीप को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. जन्मदिन पार्टी में आए लोगों कोइस रेस्टोरेंट में माउथ फ्रेस्शनर के नाम पर इन्हें खाने में ड्राई आइस दी गई. जिसके बाद इनकी हालत बिगड़ने लगी. ऐसे में जानते हैं कि, घटना दिन पीड़ितों के साथ क्या हुआ था. साथ ही जानेंगे कि, आखिर ड्राई आइस कैसे बनती है और इसका सेवन कितना खतरना है.