DNA: राम मंदिर में चूक कहां हुई?
Jan 24, 2024, 01:38 AM IST
DNA: प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन राममंदिर में VVIP दर्शनार्थियों की सुरक्षा और व्यवस्था के लिए इतनी पुलिस फोर्स लगाई गई थी कि अयोध्या में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता था । उसके मुकाबले आज जब चार लाख से ज्यादा आम श्रद्धालु राममंदिर में दर्शन को पहुंचे तो उनके लिए सिर्फ आठ हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये । ऐसे में तो कोई भी पूछेगा कि जब VVIP लोगों के लिए इतने इंतजाम किए गए थे तो आम जनता के लिए व्यवस्था इतनी खराब क्यों हुई ? क्या उत्तर प्रदेश पुलिस को अंदाजा नहीं था कि राममंदिर खुलते ही इतनी बड़ी संख्या में रामभक्त दर्शन के लिए पहुंचने वाले हैं और अगर पता था तो फिर व्यवस्था फेल कैसे हो गई ?