DNA: 9 घंटे की पूछताछ के बाद लालू यादव ED के दफ्तर से बाहर आए

Mon, 29 Jan 2024-11:32 pm,

DNA: 2020 चुनाव में जिन दोस्तों यानी NDA के साथ नीतीश कुमार ने सरकार बनाई थी। उन्हें 2022 में छोड़कर,अपने राजनीतिक दुश्मनों से दोस्ती करने में नीतीश ने देरी नहीं की। अब जिस साल चुनाव होने है, उसी साल दोबारा से RJD-कांग्रेस को छोड़कर नीतीश कुमार ने बीजेपी से दोस्ती कर ली है। मौका देखकर रास्ते बदलना राजनीति का सबसे बड़ा दांव है। यही बात RJD-कांग्रेस और INDI गठबंधन को खटक रही है। आज ED ने लालू प्रसाद यादव से Land For Jobs केस में पूछताछ की। सुबह 11 बजे से लगातार कई घंटों तक लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की गई। इसको लेकर पूरे यादव परिवार में खलबली मची हुई है। ED की इस कार्रवाई को यादव परिवार केंद्र और नीतीश सरकार का षडयंत्र मान रही है। लालू यादव से ED की पूछताछ से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य काफी आहत हैं। X पर उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें वो कह रही हैं कि उनके पिता को खरोंच भी आई तो उनसे बुरा कोई नहीं होगा। इसी तरह का एक ट्वीट उन्होंने और किया है। उसमें वो ED के अधिकारियों पर अमानवीय व्यवहार का आरोप लगा रही हैं। वो बता रही हैं कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव की सेहत ठीक नहीं है, और वो बिना सहारे नहीं चल सकते, और ED बिना सहायक को अनुमति दिए ही पूछताछ करने लगी।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link